कौशाम्बी,
नगर पालिका ने मूरतगंज में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान,जेसीबी लगाकर हटाया गया अतिक्रमण,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश के क्रम में नगर पालिका परिषद भरवारी ईओ राम सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों एवं मूरतगंज पुलिस चौकी के पुलिस फोर्स के साथ मंगलवार को वार्ड नं० 25 पं० दीनदयाल उपाध्याय नगर, मूरतगंज में अभियान चलाकर सड़क की पटरी व नाला नाली से से अतिक्रमण हटाया गया।इस दौरान विभिन्न अतिक्रमण करने वाले लोगों का 2000 रुपए का चालान किया गया।
इस अभियान में ईओ राम सिंह के साथ लेखा लिपिक बबलू गौतम, राकेश कुमार, मूरतगंज चौकी इंचार्ज SI अजीत सिंह, SI भाटूराम वर्मा, कांस्टेबल अखिलेश कुमार, रवेंद्र कुमार, मनोज कुमार व निकाय के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।








