कौशाम्बी,
मामूली विवाद में पत्नी पर पति को जहर पिलाने का आरोप, पति की हालत गंभीर,जिला अस्पताल में भर्ती,
यूपी के कौशाम्बी जिले में घरेलू विवाद के बाद पत्नी पर अपने ही पति को जहर पिलाने का आरोप लगा है।पति की हालत बिगड़ने पर उसे मंझनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मामला करारी थाना क्षेत्र के पवारा गांव की है जहां मुकेश पुत्र दुखराम उम्र लगभग 35 ने बताया कि किसी बात को लेकर उसका उसकी पत्नी से विवाद हो गया था, मामूली बात को लेकर उसकी पत्नी ने पानी में मिलाकर जहरीला पदार्थ पिला दिया। अचानक तबीयत बिगड़ने पर पहले उसे मंझनपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने पर उसे मंझनपुर जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
मुकेश ने बताया कि उसकी शादी तीन वर्ष पहले मंझनपुर थाना क्षेत्र के भेलखा गांव में हुई थी। घटना के बाद से गांव में दहशत और चर्चा का माहौल है। थाना प्रभारी करारी सियाकांत चौरसिया ने बताया कि मामले की जानकारी अभी नहीं मिली है। यदि परिजन तहरीर देते हैं तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।







