कौशाम्बी
कौशाम्बी जिले के सिराथू तहसील के खोराव गांव की बेटी उजमा बनी फौजी अफसर ,आर्थिक एवं शैक्षणिक नजरिए से पिछड़े कौशाम्बी जिले की बेटियां भी अब कामयाबी के झंडे गाड़ रही हैं। सिराथू तहसील के खोरांव गांव की 24 वर्षीय उजमा बानो इन्हीं में से एक हैं। सेवा निवृत्त आनरी नायब सूबेदार मंसूर हसन की बेटी उजमा सेना में लेफ्टिनेंट बन गई। चार साल की कठिन परिश्रम और संघर्षपूर्ण ट्रेनिंग के बाद उजमा की तैनाती आगरा सैनिक हॉस्पिटल में हो गई है। अपनी इस सफलता का श्रेय उजमा अपने सैनिक पिता मंसूर हसन व मां मोना बानो की बेहतर परवरिश को दे रही हैं। उजमा की इस कामयाबी से घर-परिवार के साथ ही जनपदवासी गदगद हैं।