एम वी कान्वेंट ओसा में आयोजित हुआ बसंत पंचमी की पूजा कार्यक्रम

कौशाम्बी

एमवी कन्वेंट इंटर कॉलेज ओसा में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीसीएफ के चेयरमैन चंद्र दत्त शुक्ल रहे ।कार्यक्रम में विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन अर्चन किया गया । तत्पश्चात सभी शिक्षकों ने हवन कर मां सरस्वती की आराधना की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डीसीएफ के चेयरमैन चन्द्र दत्त शुक्ल ने कहा कि शिक्षा परिसरों से विलुप्त हो रही सरस्वती को हमें पुनः प्रतिष्ठापित कर अतीतकालीन शैक्षिक गौरव गरिमा के अनुरूप शिक्षा परिसरों के वातावरण को प्रतिष्ठित करने का संकल्प लेना चाहिए । कहा कि शिक्षा परिसरों में ही देश में का सपना पलता है, शिक्षा परिसरों में ही इस देश का साहस पलता है, और शिक्षा परिसरों में ही इस देश का संकल्प पलता है, सपना, साहस, और संकल्प की प्रतिबद्धता ही किसी व्यक्ति या संस्था को बड़ा बनाती है और उसके अधिष्ठान की दिशा और दशा भी तय करती है आज के दिन हमें यह संकल्प लेना होगा कि हम इस देश की भावी पीढ़ी को शिक्षित और संस्कारित करने के लिए अपने शिक्षा परिसर में कृत संकल्पित होकर अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करेंगे श्री शुक्ल ने कहा की शिक्षा परिसरों की गौरव और गरिमा को पुनर्प्रतिष्ठापित करने के लिए शिक्षकों को अपनी निष्ठा पूर्ण भूमिका का निर्वाहन करने के लिए आगे आकर कृतसंकल्पित होना होगा ।उन्होंने एम. वी. कॉन्वेंट कालेज की सराहना करते हुए कहा की यह जनपद का प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान है ।जो शिक्षा और सामाजिक सरोकारों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाता है । कोरोना कालखंड में कालेज द्वारा गरीबों की मदद का उल्लखनीय योगदान कालेज की सामाजिक संवेदना को परिभाषित करता है । यह कालेज कौशाम्बी की भावी पीढ़ी को दिशा और दिशा देकर शिक्षा के साथ संस्कार देते हुए जिस तरह से निरंतर प्रयत्नशील है निश्चित रूप से आगामी समय में जिले की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था के रूप में यह जिला के नागरिकों के नौनिहालों की शिक्षा के मुकम्मल इंतजाम और जन आकांक्षाओं की अवधारणा के अनुरूप शिक्षित पीढ़ी के निर्माण में अपनी सार्थक भूमिका का निर्वाह करने में सफल होगा इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य केडी सिंह, प्रतिभा सिंह सहित भारी संख्या में शिक्षक शिक्षिका एवं प्रबुद्ध जन मौजूद रहे ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor