लखनऊ
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का 20वा त्रैवार्षिक प्रान्तीय चुनाव सम्पन्न हुआ। चुनाव के लिए कौशाम्बी जिले से रमेश अग्रहरि ने वरिष्ठ प्रान्तीय महामंत्री,सिराथू के हरिमोहन वर्मा ने वरिष्ठ प्रान्तीय मंत्री एवम मनौरी के नरोत्तम दास केसरवानी ने प्रान्तीय मंत्री पद हेतु आवेदन किया था। जिसमे सभी चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न होने म बाद निर्वाचित हुये।
चुनावी प्रक्रिया उपरान्त प्रान्तीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल जी एवं वरिष्ठ प्रान्तीय महामंत्री रमेश अग्रहरि ने प्रदेश के सभी जनपदो से आये व्यापारियों से समस्याओं को सुना।कौशाम्बी व्यापार मंडल से चुनावी प्रक्रिया मे भाग लेने पहुचे जिलाध्यक्ष प्रवेश, युवा जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार केसरवानी ,जिला महामंत्री रमन , नगर अध्यक्ष एवं प्रस्तावक नेम चन्द्र अग्रहरि, सराय अकिल अध्यक्ष राकेश अग्रहरि, सुन्दरम, अनिल बजाज, हरि यादव , राकेश केसरवानी ,शुभम केसरवानी समेत सैकडो व्यापारी उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों के निर्वाचित होने पर कौशाम्बी सहित प्रदेश के व्यापारियों मे खुशी कि लहर दोड गई।