कौशाम्बी
भारतीय जनता पार्टी का 41 वां स्थापना दिवस 6 अप्रैल को मंझनपुर स्थित पार्टी कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर पार्टी कार्यालय को फूल मालाओं से सजाया गया स्थापना दिवस के कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्षा अनीता त्रिपाठी ने की तथा मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी अनिल सिंह रहे ।मुख्य अतिथि अनिल सिंह एवं जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया तथा छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दे कर कार्यक्रम की शुरुआत की I स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संबोधन के माध्यम से पूरे देशवासियों का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई दी I मुख्य अतिथि अनिल सिंह ने स्थापना दिवस के अवसर पर कहा कि 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई और प्रथम अध्यक्ष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को बनाया गया I 1984 के आम चुनाव में मात्र 2 लोकसभा सीट पर विजय मिली लेकिन पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं के दम पर 1989 में 86 सीट में जीत दर्ज की और भारतीय जनता पार्टी आज 336 सीट जीत कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कार्य कर रही है I यही नहीं आज भारतीय जनता पार्टी देश में ही नहीं विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है और इसका पूरा श्रेय भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं की मेहनत व लगन को जाता है I जिला अध्यक्षा अनीता त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा का यह कारवां ऐसे ही चलता रहेगा भारतीय जनता पार्टी शासित देश व प्रदेश की सरकार द्वारा गांव गरीब किसानों मजदूरों महिलाओं बच्चों बेरोजगारों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विकास किया जा रहा है I इसी क्रम मे सदर विधायक लाल बहादुर ने भी प्रदेश सरकार के अनेक कल्याणकरी की योजनाओं के बारे में बताया i कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री संजय जयसवाल ने किया ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जगदीश सरोज, रमेश पाल, अरविंद द्विवेदी, संगीता सरोज, विवेक सिंह, कल्पना सोनकर, पप्पू चौधरी, विवेक कुमार, राघवेंद्र प्रताप सिंह, कमल सिंह कुशवाहा, शेखर पांडे, ओमप्रकाश पासी, डा0 गुलाब चन्द्र कुशवाहा, बच्चा केशरवानी, दीप चन्द्र दिवाकर राजेंद्र पांडे आज सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे I