कोविड नियमो को ध्यान में रख किया गया माँ शीतला का भव्य श्रृंगार एवम पूजन

कौशाम्बी

जिले में स्थित 51 शक्तिपीठों में सुमार शक्तिपीठ कड़ा धाम में अष्टमी नवमी की मध्य रात्रि माता शीतला का महासृंगार हुआ एवम माता की भव्य आरती की गई ,माता शीतला का दरबार
सुगन्धित फूलों व झालरों से दुल्हन की तरह सजाया गया ,पवित्र जल से दिव्य कुंड भी भरा गया ,प्रधान पुजारी द्वारा रात्रि 12 बजे माता को 56 भोग का प्रसाद चढ़ाकर की पूजा की गई।कोविड,19 के नियमों के तहत माँ शीतला देवी की भव्य आरती पूजन आयोजित की गई,पूजा आरती के दौरान भीड़ न लगाने को लेकर पुजारियों द्वारा भक्तों से अपील भी की गई थी,आरती पूजन के दौरान माता के जयकारों से कड़ा धाम क्षेत्र गूंज उठा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor