कौशाम्बी
जिले की मंझनपुर कोतवाली पुलिस एवम साइबर सेल टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने 2 प्रतिशत ब्याज का लालच देकर रकम दोगुना करने वाले तीन शातिर सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। तीनों ने पर्ल व्हाइट इंफ्रा केयर प्राइवेट लिमिटेड नामक एक फर्जी कंपनी खोलकर 9 वर्ष के भीतर लगभग 10 करोड़ रुपए की ठगी की है। इन लोगों ने अब तक 200 से अधिक लोगों को ठगी का शिकार बना लिया था। बड़ा भाई कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर भी बना हुआ था। इन लोगों ने लखनऊ के हजरतगंज में हेड आफिस भी खोल रखा था। इसके अलावा इन लोगों ने कौशांबी सहित फतेहपुर, कानपुर, दिल्ली, पंजाब एवं लखनऊ में अपनी कंपनी खोल रखी थी। गरीबों ने समय पूरा होने पर अपनी रकम मांगी तो तीनों फरार हो गए थे। भुक्तभोगियों ने मंझनपुर कोतवाली में तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। मुखबिर की सूचना पर मंझनपुर पुलिस ने इलाके के पतौना पुल के पास से तीनों को गिरफ्तार किया है। शातिरों के कब्जे से 7 एटीएम कार्ड एवं अपाचे बाइक भी बरामद हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि तीनों भाइयों ने धोखाधड़ी कर लगभग 10 करोड रुपए कमाया है। जनपद सहित कानपुर में भी 7-7 बीघा जमीन भी खरीदी है। जब लोगों को पैसा वापस करने का समय आया तो यह फरार हो गए थे। तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।