कौशाम्बी,
सड़क के किनारे बाइक खड़ी कर करने लगे पेशाब,चोर बाइक लेकर हो गए फरार,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बाइक चोरी कर्ण ईगल गिरोह बेहद सक्रिय है,बाइक सवारों को चकमा देकर बाइक चोर लोगो की बाइक लेकर फरार हो जा रहे है।
ताजा मामला करारी थाना क्षेत्र का हैं जहा के अनीश पुत्र जुम्मन खां निवासी बड़ा पचंभा ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह कल अपने दामाद के साथ करारी कस्बा में काम से आया था,रात में घर वापस जाते समय वह गोविंद ढाबा के पास सड़क के किनारे अपनी बाइक up 71 L 6726 खड़ी कर पेशाब करने लगा,तभी दो लोग आए और बाइक लेकर जाने लगे,उन्होंने शोर मचाया लेकिन तब तक बाइक चोर बाइक लेकर फरार हो गए।
पीड़ित अनीश ने इसकी सूचना करारी थाना पुलिस से की है,पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।