कौशाम्बी में फिर मिली एलईडी बल्ब के साथ मुफ्त मिले होल्डर बॉक्स में सिम लगी डिवाइस

कौशाम्बी

कौशाम्बी में फिर मिली एलईडी बल्ब के साथ मुफ्त मिले होल्डर बॉक्स में सिम लगी डिवाइस,

कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में ग्राम उज्ज्वला योजना के नाम पर मुफ्त में दिए गए एलईडी बल्ब और होल्डर में मिले एक टेलीकॉम कम्पनी के सिम का रहस्य अभी खुल भी नही सका ,वहीं कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में ऐसा ही दूसरा मामला प्रकाश में आया है।घटना के बाद परिवार में अफरा तफरी मची है।उन्होंने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी है।कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र के गिरधरपुर गढ़ी निवासी जावेद अहमद पुत्र मोहर्रम अली की गांव में ही टीवीएस कम्पनी की बाइक एजेंसी है।जावेद ने बताया कि बीते 11 अक्टूबर को वह अपने शोरूम में बैठा हुआ था तभी दो लोग आए और कहा कि हम लोग बिजली विभाग की ओर से आए है और आपको उज्ज्वला योजना के तहत फ्री में एलईडी बल्ब और होल्डर बॉक्स दिया जा रहा है।जावेद ने बताया कि आए हुए व्यक्ति उसे एलईडी बल्ब और होल्डर बॉक्स देकर चले गए।बाद में जब उसने न्यूज़ चैनलों पर भरवारी की घटना के बारे में सुना तो उसके होश उड़ गए।उसने आनन फानन में जब दिए गए एलईडी बल्ब और होल्डर बॉक्स की जांच पड़ताल शुरू की तो उसमें भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिली जिसमे एक टेलीकॉम कंपनी का सिम लगा हुआ था।

घटना के बाद उसके होश उड़ गए।घटना के बाद परिवार के लोगों में दहशत का माहौल है। उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी है।अब यह किसी शरारती तत्व की करतूत है या मामला किसी आतंकी संगठन से जुड़ा है यह तो जांच का विषय है।फिलहाल कोखराज कोतवाली क्षेत्र के बाद कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध एलईडी बल्ब होल्डर मिलने से इलाके में हड़कम्प का माहौल है।लोग घटना को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं कर रहे है ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor