अवैध संबंधों के चलते हुई थी प्रमोद पांडेय की हत्या

कौशाम्बी

कौशाम्बी थाना क्षेत्र के सिंघवल गांव के एक युवक ने अपनी साली के साथ नाजायज संबंधों की जानकारी होने पर साथियों संग मिलकर चचेरे भाई की फावड़े से काट कर हत्या कर दी थी। जिले की एसओजी टीम एवं कौशांबी थाना पुलिस ने हफ्ते भर के भीतर ही हत्याकांड का राजफाश किया है। पुलिस ने चचेरे भाई व पड़ोसी गांव के दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने घटना कबूल कर ली है। मुख्य आरोपी सोनू ने बताया कि 8 जनवरी की रात नलकूप के भीतर चचेरे भाई प्रमोद पांडेय के सिर पर फावड़ा मारकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने प्रेस वार्ता कर घटना का सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि मृतक प्रमोद पांडेय का अपने चचेरे भाई की साली के साथ अवैध संबंध था। इस बात की जानकारी चचेरे भाई को हुई तो वह आग बबूला हो गया और अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने यह भी बताया कि मृतक प्रमोद का गांव के अलावा आस पड़ोस के गांव के कई महिलाओं व युवतियों से अवैध संबंध था। जिससे उनके परिजनों रंजिश रखते थे।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor