कौशाम्बी,
RSS द्वारा संचालित स्कूल के प्रिंसिपल ने की नाबालिग छात्रा के साथ अश्लीलता,वीडियो वायरल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में एक स्कूल के प्रिंसिपल ने स्कूल की ही नाबालिग छात्रा के साथ अश्लीलता की है,प्रिंसिपल की अश्लीलता की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका भरवारी का है जहा के RSS द्वारा संचालित रामबली शर्मा सरस्वती बाल मंदिर स्कूल के प्रिंसिपल डी के मिश्रा का स्कूल की छात्रा के साथ अश्लीलता करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,वायरल वीडियो में प्रिंसिपल छात्रा के साथ अश्लीलता करते हुए दिखाई पड़ रहा है,वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वही चर्चा है कि उक्त प्रिंसिपल पर इससे पूर्व भी एक नाबालिग छात्र के साथ कुकर्म करने का आरोप लगा था,जिसपर प्रिंसिपल की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई भी की थी,ऐसे असमाजिक प्रिंसिपल को कड़े से कड़े दंड दिए जाने की जनता ने गुहार लगाई है।