कौशाम्बी
अस्पताल से गैंगरेप के आरोपी को भागने में मदद करने वाला सिपाही गिरफ्तार,एसपी के निर्देश पर सिपाही पवन के खिलाफ लिखा गया था मुकदमा,गैंगरेप के घायल आरोपी से अस्पताल मिलने गया था सिपाही,आरोपी की फोन पर भी किसी से बात कराने का आरोप,22 फरवरी की रात प्रयागराज एसआरएन से भागा था घायल आरोपी।सरायअकिल पुलिस ने 20 फरवरी को मुठभेड़ में पैर में मारी थी गोली।एसपी के आदेश पर सिपाही को किया गया गिरफ्तार।