कौशाम्बी,
माता शीतला मंदिर में चैन स्नेचिंग करते पुलिस ने माँ बेटी को पकड़ा, भेजा जेल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में शक्तिपीठ शीतला माता मंदिर में लगातार हो रही चैन चोरी की घटनाओं को गंभीरता सें लेते हुए कड़ाधाम पुलिस एक्शन मोड में है,कड़ा धाम थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह की टीम में मां बेटी को चेन स्नेचिंग करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया,सैनी कोतवाली के शम्भुई व प्रतापगढ़ जनपद के गढ़वारा की महिलाओ के साथ चैन स्नेचिंग की घटना के बाद पुलिस ने महिलाओ को रेंज हाथ पकड़ लिया और लिखपढ़ी कर जेल भेज दिया।
मामला कड़ा धाम थाना क्षेत्र के माता शीतला मंदिर का है जहा लगातार महिला श्रद्धालुओं के साथ चैन स्नेचिंग हों रहीं थी,चेन स्नेचिंग की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की और प्रतापगढ़ जनपद के चिलबिला निवासी मां बेटी को पुलिस ने चेन स्नेचिंग करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया और लिखापढ़ी कर दोनो को जेल भेज दिया।