नन्दी वाणी पब्लिक स्कूल के छात्र ने ताईक्वांडॊ (जुजित्सु) में नेशनल के चैम्पियनशिप के लिये किया क्वालिफाई

कौशाम्बी,

नन्दी वाणी पब्लिक स्कूल के छात्र ने ताईक्वांडॊ (जुजित्सु) में नेशनल के चैम्पियनशिप के लिये किया क्वालिफाई,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी स्थित नन्दी वाणी पब्लिक स्कूल मे कक्षा आठवीं के छात्र शाश्वत शर्मा ने ताईक्वांडॊ (जुजित्सु) में राष्ट्रीय स्तर की चैम्पियनशिप के लिये क्वालिफाई किया है,।स्कूल के प्रधानाचार्य व प्रबन्धक ने स्कूल मे एक कार्यक्रम करके शाश्वत शर्मा को मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

विजेता छात्र शाश्वत शर्मा ने बताया कि दिसम्बर माह मे स्कूल मे वार्षिक स्पोर्ट मीट का आयोजन हुआ था,जिसमें अपनी अभिरुचि में शत-प्रतिशत प्रयत्न करके कुछ हासिल करने का जज्बा मन में जन्मा, ताईक्वांडॊ (जुजित्सु) की रायबरेली मे हुई प्रतियोगिता मे हिस्सा लेने का अवसर मिला, तो अपने जज्बे को साबित करने की ठान ली और राष्ट्रीय स्तर की चैम्पियनशिप के लिये क्वालिफाई हो गया, मेरे स्कूल ने मुझे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चैम्पियनशिप जीतने के लिये प्रेरित किया है।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा0 ललित चौरसिया ने कहा कि चाहे बोर्ड की परीक्षाये हो, खेल का मैदान अथवा सहित्य-कला का कोई भी मंच हो हमारा विद्यालय अव्वल देने मे सबसे आगे रहता है क्योंकि हम सदैव विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा निखारने का मंच देते रहते हैं, हमारा विश्वास है कि उचित मार्गदर्शन मे बच्चे अपना कैरियर किसी भी क्षेत्र में उज्जवल कर सकने मे समर्थ होते हैं।

प्रबन्धक ज्योति ने कहा कि सफलता की कहानी बालपन मे ही गढ़ी जाती है, यदि प्रेरणा व मार्गदर्शन सही दिशा में मिले तो बच्चे अपने माता-पिता, स्कूल, जिला का नाम रोशन करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor