कौशाम्बी में घूम रही थी हरदोई जनपद से भटक कर आई अर्धविक्षिप्त महिला,पुलिस ने C PLAN की मदद से परिजनों को बुलाकर सौंपा 

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में घूम रही थी हरदोई जनपद से भटक कर आई अर्धविक्षिप्त महिला,पुलिस ने C PLAN की मदद से परिजनों को बुलाकर सौंपा,

यूपी के कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से एक अर्धविक्षिप्त महिला घूम रही थी,कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर चौकी पर तैनात सिपाही नवनीत यादव ने उक्त महिला को बैठाया और सद्भावना पूर्वक उससे जानकारी ली तो पता चला कि वह हरदोई जनपद की रहने वाली है,सिपाही नवनीत यादव ने C PLAN की मदद से महिला के परिजनों से बात की और उनको बुलाकर महिला को उनके सुपुर्द कर दिया।

कोखराज थाना क्षेत्र में शहजादपुर चौकी क्षेत्र के बसावनपुर में पिछले दो दिनों एक अर्धविक्षिप्त महिला घूम रही थी,सिपाही नवनीत यादव को जानकारी मिली तो उसने महिला से जानकारी ली, जानकारी करने पर पता चला कि उक्त महिला का नाम नन्ही कुशवाहा उम्र करीब 40 वर्ष पत्नी ननकु ग्राम पेड़ा थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई से भटक कर यहां आ गई है। सिपाही नवनीत यादव ने C PLAN के माध्यम से ग्रामीणों से बात की और परिजन देवन पुत्र मितान को बुलाकर चौकी  से सकुशल सुपुर्द कर दिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor