नगर पालिका भरवारी में पीएम कैच द रेन कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण

कौशाम्बी

नगर पालिका परिषद भरवारी कार्यालय में जल शक्ति अभियान के शुभारंभ और विश्व जल दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव प्रसारण को दिखाया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कैच द रेन नामक थीम पर देश के अलग-अगल हिस्से के लोगों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये बारिश के पानी के बचाव की जानकारी साझा की। इस दौरान ये लाइव प्रसारण का कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू हुआ और दोपहर 1:30 बजे तक चला। कार्यक्रम के समापन के बाद नगर पालिका परिषद भरवारी के अधिशासी अधिकारी ने उपस्थित कर्मचारियों को बारिश के पानी के बचाव की शपथ भी दिलाई।कार्यक्रम में बब्लू गौतम, बृजेश मिश्रा, संजय गुप्ता, उमेश श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, पंचम लाल, आशीष कुमार, संदीप कुमार, रोहित पांडे सहित तमाम महिला कर्मचारी व गणमान्य लोग मौजूद थे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor