कौशाम्बी
कोखराज थाना क्षेत्र के सैंता के पास से गुजर रहे सदर विधायक लाल बहादुर की गाड़ी से राष्ट्रीय पक्षी मोर अचानक टकरा गया।सदर विधायक ने गाड़ी रुकवाकर मोर को देखा,मोर को काफी चोट लग गई थी,जिसके बाद उन्होंने मोर का इलाज कराने के लिए संबंधित को निर्देशित किया।