कौशाम्बी
कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने मंगलवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।जिला अस्पताल में बने कोविड वार्ड का भी सांसद ने निरीक्षण किया।कोविड वार्ड में कोविड संक्रमित मरीजो को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में सांसद ने सीएमएस दीपक सेठ से जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान सांसद ने कहा कि कोविड की आईटीपीसीआर जांच के लिए अभी भी प्रयागराज पर निर्भर रहना पड़ता है।उन्होंने कहा कि कौशाम्बी जिला अस्पताल में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस लैब का जल्द निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा।इसके लिये जितना भी रुपया लगेगा वह अपनी निधि से देंगे।