कौशाम्बी
कौशाम्बी जिले के कोखराज हंडिया बाई पास मार्ग पर स्थित सिहोरी टोल प्लाजा पर एक जनवरी से बिना फास्टैग के वाहन नहीं गुजर सकेंगे। शासन ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। अभी तक बिना फास्टैग वाले वाहनों के लिए अप और डाउन में एक-एक लेन थी, लेकिन अब यह लेन भी खत्म कर दी जाएगी। जानकारी देते हुए टोल प्लाजा प्रबंधक जीपी चतुर्वेदी ने बताया कि
एक जनवरी से नकदी वाली लेन को खत्म कर दिया जाएगा। इसके बाद भी यदि कोई बिना फास्टैग वाला वाहन टोल तक आया तो उससे दोगुना टोल टैक्स वसूल किया जाएगा। टोल प्लाजा पर कर्मचारी लगातार फास टैग लगवाने के लिए पोस्टर बांटकर लोगों को जागरूक कर रहे है।
वाहनों में फास्टैग लगने भी लगा है। इसके लिए सिहोरी टोल प्लाजा में आईसीआईसीआई बैंक सहित अन्य बैंकों के कर्मचारियों ने कैंप लगाकर लोगों के वाहनों में फास्टैग लगाना शुरू कर दिया है। इसके लिए लोगों से निर्धारित शुल्क जमा करना होगा इसके अलावा टोल प्लाजा स्थानीय लोगों को सहूलियत देगा। 20 किमी. के दायरे में रहने वाले स्थानीय लोगों को एक महीने के लिए 275 रुपये में फास टैग की एमएसटी दी जाएगी। इस शुल्क को जमा कर स्थानीय लोग एमएसटी बनवा सकते हैं। इस फास टैग के बाद स्थानीय लोग आराम से निकल सकेंगे।