चाइल्ड लाइन ने स्कूल में हस्ताक्षर अभियान चलाकर युवाओं को बाल अधिकारों के प्रति किया जागरूक

कौशाम्बी,

चाइल्ड लाइन ने स्कूल में हस्ताक्षर अभियान चलाकर युवाओं को बाल अधिकारों के प्रति किया जागरूक,

यूपी के कौशाम्बी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के काजीपुर स्थित चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राहुल शुक्ला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया।

कमला ग्राम विकास संस्थान के निदेशक अजीत सिंह के निर्देश पर चाइल्ड लाइन सब सेंटर चायल की टीम ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। मुख्य अतिथि राहुल शुक्ला ने कहा कि चाइल्ड लाइन द्वारा चलाया गया दोस्ती कार्यक्रम एक सराहनीय पहल है और इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को बाल अधिकारों के प्रति जागरूक करना है।

चाइल्ड लाइन के कोआर्डिनेटर गुलाम हसन ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली व बाल अधिकार जैसे बाल विवाह और अपने आसपास बच्चों पर हो रहे अत्याचार को रोकना आदि अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि यदि आपके आसपास कोई भी बाल अपराध हो रहा हो तो इसकी शिकायत चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि हमें बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार करना चाहिए, क्योंकि बच्चे राष्ट्र की सम्पति हैं। इनकी सुरक्षा हम सबको करनी होगी। सरकार बच्चो की सुरक्षा के लिए गंभीर है और बच्चो की सुरक्षा हेतु हम लोग समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हैं। चाइल्ड लाइन 24 घंटे सातों दिन चलने वाली मुफ्त, आपातकालीन, राष्ट्रीय फोन सेवा है, जो बेघर, अनाथ, गुमशुदा, शोषित बच्चों उन सभी बच्चों के लिए है, जिन्हें देखभाल व सुरक्षा की आवश्यकता है। इस दौरान दीपक सिंह, राजमणि त्रिपाठी, त्रिभुवन लाल, परवीन अख्तर, राकेश मालवीय और फातिमा उस्मानी आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor