देश में सुरक्षा, शान्ति और प्रगति के लिए शतप्रतिशत मतदान परमावश्यक : राम मूरत

प्रयागराज,

देश में सुरक्षा, शान्ति और प्रगति के लिए शतप्रतिशत मतदान परमावश्यक : राम मूरत,

केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज द्वारा गुरुवार को माधव ज्ञान कोचिंग सेंटर दारागंज में ज्ञान आरोग्य चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष योगाचार्य कौशल किशोर मिश्र ने कहा कि भारत में लोकसभा चुनाव ही नहीं लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह लोग होली, दीवाली, विजयादशमी आदि के त्योहार में खुशी और उत्साह दिखाते हैं ठीक उसी प्रकार इस महापर्व में उत्साह दिखाकर सभी मतदान करें।

कार्यक्रम प्रभारी राम मूरत ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश में सुरक्षा, शान्ति और प्रगति के लिए शत प्रतिशत मतदान परमावश्यक है। उन्होंने कहा कि आने वाली 25 मई को बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। स्वीप पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के आठ विजेता जय बहादुर, सबिता, भोला, करीमउल्ला, पवन कुमार, अली मुर्तजा, संदीप पाल, दीनदयाल को बालमुकुन्द सिंह द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों को सभी निर्वाचनों में प्रतिभाग कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए राम मूरत द्वारा शपथ दिलायी गयी।

इस अवसर पर जादूगर योगेन्द्र कुमार एण्ड पाटी प्रयागराज ने अपने संदेशयुक्त कार्यक्रम के द्वारा नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित किया। धन्यवाद ज्ञापन सेंटर के निदेशक एमपी मिश्र ने किया। कार्यक्रम के दौरान सागर निषाद, सुषमा देवी, रंजना, आरती वर्मा, सबिता, शान्तनु निषाद, सतीश पाण्डेय, विवेक द्विवेदी, रंजीत कुमार यादव, आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor