कौशाम्बी
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न कक्षाओं के छात्रों को कोरोना काल में भी वजीफा नहीं दिया जो कि छात्रों के साथ उनके अधिकारों के हनन जैसा है। सरकार के इस कदम से छात्रों के शैक्षणिक कार्यों में बाधा पड़ी है ।उक्त बातें एनएसयूआईं के जिलाध्यक्ष अमित द्विवेदी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए कही।इस मौके पर बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट में पहुंचे छात्रों ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी छात्रवृत्ति नहीं आती तो प्रदेश भर में छात्र सड़क पर उतर कर अपनी मांगों को सरकार के सामने रखेंगे। छात्रों ने इस मौके पर शैक्षणिक सत्र 2020-21 नव प्रवेश जिन्होंने महाविद्यालयों में प्रवेश के बाद छात्रवृत्ति का फॉर्म नहीं भर पाए उनके लिए छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि पुनः बढ़ाई जाए, जोकि छात्र जन का अधिकार है। इस मौके पर बोलते हुए युवा नेता आसिफ रिजवी ने सरकार से करोना काल में अभिभावकों की आय कमी होने की बात कहते हुए सरकार से तत्काल सभी छात्रों को छात्रवृत्ति के साथ अलग से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से जैद सिद्दीकी, सोजिफ रिजवी, समीर रिजवी, अली रिजवी, अंकित मिश्रा, सऊद अंसारी, असरफ अंसारी, ज्ञानेंद्र साहू, मो जसिम सहित दर्जनों की संख्या में मौजूद रहे।