कौशाम्बी
जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के दृष्टिगत सहायक सम्भगीय परिवहन अधिकारी शंकर जी सिंह ने जनपद में संचालित बस यूनियनों के साथ संयुक्त बैठक कर मंडी समिति- ओसा में दिनाँक 25 अप्रैल तक अपने समस्त बसों को खड़ी करवाने हेतु निर्देशित किया । जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह के निर्देश पर arto, dso एवं चुनाव प्रभारी आदि द्वारा ब्लाकों को वाहन भेजी जाएगी। इसकी तैयारी में एआरटीओ द्वारा थाने के माध्यम से,एवं समस्त स्कूलों में परविधिक निरीक्षक एवं स्वं अधिक से अधिक संख्या में अधिग्रहण आदेश तामील कराना शुरू कर दिया गया हैं।क्योंकि बड़ी संख्या में वाहनों विशेषकर बसों की आवश्यकता हैं।इस अवसर पर एआरटीओ द्वारा बताया गया कि पंचायत चुनाव 21 के चुनाव में समस्त बस मालिक एवं अन्य वाहन मालिक को उक्त निर्देशों को पालन करना सुनिश्चित करें,जिससे चुनाव निर्विघ्न एवं सकुशल सम्पन्न कराया जा सके।इस अवसर पर डब्सब बस यूनियन के अध्यक्ष प्रदुम्न शुक्ला,रोहित शुक्ला,जलपान उर्फ पप्पू ,मुन्ना,काले रस्तोगी,संजय शुक्ला,बड़कऊ आदि दो दर्जन से अधिक बस मालिक उपस्थित रहे।जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार सिंह के निर्देश पर एआरटीओ द्वारा अधिक से अधिक बसों को लगाने हेतु कमर कस लिया गया हैं।