कौशाम्बी
जिस तरह से उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी का माहौल फैला है। इस माहौल में प्रदेश के युवाओं में हताशा भर दिया है। सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए कोई पहल नहीं कर रही है जिसके चलते आज युवा कांग्रेस को सड़क पर उतरना पड़ा है। उक्त बातें शशांक शर्मा सिराथू ब्लॉक के रामसहाय पूर्व में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
इस मौके पर उन्होंने बेरोजगारों का आवाहन करते हुए कहा कि वह अधिक से अधिक संख्या में रोजगार संवाद कार्यक्रम से जुड़कर प्रदेश सरकार को युवाओं को रोजगार देने के लिए मजबूर करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अंकुर शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार में तेजी से रोजगार बैठे हैं। जिसका सबसे ज्यादा नुकसान देश के युवा वर्ग का हुआ है। ऐसे में सरकार को युवाओं के लिए विशेष रोजगार की व्यवस्था करना चाहिए। लेकिन सरकार द्वारा लाए गए बजट में युवाओं के लिए कोई भी कार्य नहीं किया गया है। ऐसे में अब रोजगार मांगने के लिए युवाओं को बाहर आना मजबूरी हो गई है। कांग्रेस पार्टी युवाओं के हित की लड़ाई लड़ने को तैयार है। इस मौके पर प्रमुख रूप से शशिकांत पाण्डेय, गोपाल तिवारी, अजय कुमार, संतोष शुक्ला, दीप नारायण, शिव नरेश सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।