कौशाम्बी
केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के प्रधानमंत्री आज देश के किसानों को विपक्ष में पूंजी पतियों के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। जबकि देश की सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह किसानों के उपज का सही मूल्य दिलाए लेकिन मौजूदा सरकार इस पर पूरी तरह से नाकाम भी यही नहीं नए कानून भी किसानों के कमर तोड़ने वाले हैं। उक्त बातें किसान पंचायत में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे अनुसूचित मोर्चा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक राम सजीवन निर्मल ने कही।
इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने कहा कि सरकार किसानों को नुकसान पहुंचाने वाले फैसले ले रही है। इस सरकार की साजिश है कि वह किसी तरह से किसानों की जमीन अपनी पूंजीपति साथियों को दें। कार्यक्रम में बोलते हुए पार्टी जिला उपाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा पप्पू ने सरकार को खेलते हुए कहा कि सरकार की नीतियां किसान विरोधी हैं। जिसके चलते आज देश का किसान सड़कों पर है। उन्होंने दिल्ली प्रदर्शन के दौरान शहीद डेढ़ सौ किसानों की मौत का दोषी सरकार को बताया। कार्यक्रम को प्रमुख रूप से किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रजनीश पाण्डेय, वेद प्रकाश पांडे सत्यार्थी, nusi के जिला अध्यक्ष अमित द्विवेदी आजाद, तमजीद अहमद, जितेंद्र शर्मा, लव मौर्य, अनिल पांडे, मिसबाहउल ऐन, बरसाती लाल पंडा, शाहिद सिद्दीकी, आसिफ रिजवी, नसरुल हसन, भारत गौतम, कमलाकांत शुक्ला, मकसूद कुरेशी, इजहार अब्बास, छितानी लाल, असगर मदनी, पप्पू माली, संतोष पटेल, राजकुमार, जय चंद्र तिवारी रामाधार, आबिदा बेगम सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी जन मौजूद रहे।