प्रतापगढ़ में पत्रकार की हत्या से नाराज पत्रकारों ने किया प्रदर्शन,डीएम को सौपा ज्ञापन

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ जनपद में टीवी चैनल के पत्रकार शुलभ श्रीवास्तव की दो दिन पूर्व हत्या कर दी गई।पत्रकार शुलभ श्रीवास्तव ने शराब माफियाओं द्वारा जान की सुरक्षा हेतु मौत से दो दिन पूर्व हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई थी।लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाई नही की गई जिसके बाद उनकी हत्या कर दी गई।पत्रकारो की सुरक्षा हेतु आवश्यक कार्यवाई किये जाने एवम मृतक पत्रकार के परिवार में एक सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये आर्थिक सहायता दिए जाने सम्बंधित एक पत्र मुख्यमंत्री को संबोधित डीएम कौशाम्बी को सौपा है।प्रेस क्लब के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार रमेश चंद्र अकेला ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन को लेनी पड़ेगी,मृतक पत्रकार साथी के परिवार को आर्थिक सहायता दिया जाना चाहिए।जिसके लिए डीएम कौशाम्बी को पत्र सौपा गया है।वही डीएम कौशाम्बी सुजीत कुमार ने उक्त पत्र को मुख्यमंत्री तक पहुचाने का आश्वासन दिया है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor