रिफ्लेक्टर नही लगाने वाले व्यावसायिक वाहनों का किया गया ई-चालान

कौशाम्बी

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अभियान के तहत एआरटीओ शंकर जी सिंह एवं परिवहन विभाग की टीम तथा प्रभारी यातायात रविंद्र त्रिपाठी एवं यातायात की टीम द्वारा संयुक्त रुप से ओवरलोडिंग करने वाले वाहन चालकों एवं रिफ्लेक्टर का प्रयोग न करने वाले व्यवसायिक वाहनों की चेकिंग समदा, ओसा, टिकरी एवं महेवा घाट क्षेत्र में की गई । चेकिंग के दौरान एआरटीओ परिवहन द्वारा 10 से अधिक व्यवसायिक वाहनों को सीज किया गया तथा यातायात टीम द्वारा 85 वाहनों का रिफ्लेक्टर ना लगे होने, गलत पार्किंग एवं सीट बेल्ट का प्रयोग न करने की दशा में ई-चालान किए गए। तथा 6 वाहन चालकों से 4000 रु0 जुर्माना भी वसूला गया, साथ ही पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम द्वारा ऑडियो एवं संदेश प्रसारित कर चालको, परिचालकों तथा यात्रियों को सड़क सुरक्षा एवं कोविड-19 के बचाव के संबंध में जागरूक किया गया

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor