कौशाम्बी
कोखराज थाना क्षेत्र में कार की टक्कर से बाइक सवार एवम दो कार सवार लोगो की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कार चालक सहित तीन अन्य लोग घायल हो गए है।सूचना पर पहुची कोखराज पुलिस ने मौके पर पहुचकर घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।घटना कोखराज थाना क्षेत्र के बरीपुर गांव के पास नेशनल हाइवे की है जहां प्रयागराज जिले के रहने वाले जायरीन मानिकपुर फातिहा करने गए थे।वापस घर जाते समय स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित हो गई।अनियंत्रित कार ने पहले बाइक सवार दो भाइयों को टक्कर मारी जिसके बाद कार ट्रक से भिड़ गई।बाइक सवार प्रयागराज के मुंडेरा निवासी युवक नीरज की एवम कार सवार खागा निवासी महिला रेहाना बानो एवम घूरपुर प्रयागराज निवासी हाजी निसार की मौत हो गई।
जबकि बाईक सवार मृतक का भाई राहुल और कार चालक और सवार एक किशोर आतिफ रजा गंभीर घायल है।जिन्हें इलाज के लिए जिला जिला अस्पताल भेजा गया है।मौके पर पहुची कोखराज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लिखापढ़ी कर कार्यवाई शुरू कर दी।