कौशाम्बी
कोखराज थाना क्षेत्र के मूरतगंज हाईवे पर प्रयागराज से कानपुर जा रही पुलिस लिखी तेज रफ्तार बोलेरो का टायर अचानक तेज आवाज के साथ फट गया। टायर फटते ही कुछ दूर फिसलने के बाद अनियंत्रित बुलेरो हाइवे के कनारे पलट गयी। हालांकि इस घटना में कोई राहगीर गाड़ी की चपेट में नही आया। वरना बड़ा हादसा हो जाता। घटना में बुलेरो सवार को हल्की चोटें आई।जिसे मूरतगंज पीएचसी में इलाज के लिए भेजा गया है।