कौशाम्बी
जनपद के नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा सुभाष चन्द्र शर्मा ने शनिवार को संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने अस्पताल परिसर की बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने, जल जमाव न होने देने एवं घास व झाड़ियों की कटाई कराने के निर्देश दिये। उन्होने ई0ओ0 मंझनपुर को निर्देश दिये कि नालियो ंकी सफाई ठीक प्रकार से की जाय। इसके साथ ही नालियों की सफाई के दौरान निकलने वाले कूड़े को सीधे ट्राली मे डालकर ले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने मरीजों से वार्ता कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए चिकित्सकों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने अस्पताल परिसर में उपस्थित मरीजों एवं परिजनों से मास्क लगाने एवं हाथों को साबुन से बार-बार धोने का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होने यह भी कहा कि अपने घरों व आस-पास पानी को जमा न होने दें तथा घास व झाड़ियों की नियमित सफाई करते रहें ताकि बीमारियां न फैल पायें। उन्होने डिस्पेन्शरी के निरीक्षण के दौरान उपलब्ध दवाओं एवं बच्चों को दी जा रही दवाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने इमरजेंसी में भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करने पर मरीजों ने बताया कि उन्हें बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है तथा उनके स्वास्थ्य में भी सुधार आया है।