ओवरलोड,बिना परमिट और बिना फिटनेश की दर्जनों गाड़ियों का ARTO ने किया चालान

कौशाम्बी

कोखराज एवम पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र में डग्गामार और ओवरलोड 19 यात्री वाहनों को एआरटीओ शंकर जी सिंह ने बन्द किया ।जिसमें खागा से फुटकर सवारी ले कर छत्तीसगढ़ जाने वाली टूरिस्ट बस ,वही सूरत से झारखण्ड जाने वाली बस, जिसमे 40 से अधिक सवारी थी। इसके अतिरिक्त 4 वाहन जो भारी टैक्स में बकाया थी ,उसको कोखराज एवं पुरामुफ्ती थाने में बंद किया गया ।वहीं 6 वर्षों से अधिक समय तक फिटनेस और बिना परमिट के चल रहे वाहनों को निरुद्ध किया गया। इसके अतिरिक्त 5 वाहनों को ओवरलोड यात्रियों को ढोने के कारण बन्द किया गया।इसके अतिरिक्त पिपरी थाने में 14 ओवरलोड मोरंग वाहनों को देर रात्रि तक एआरटीओ शंकर जी सिंह ने निरुद्ध किया ।देर रात्रि चली कार्यवाही में खनन एवम ओवरलोड परिवहन ढो रहे परिवहन संचालको एवं पासरो में भय व्याप्त हैं।रविवार को दिन भर एआरटीओ शंकर जी सिंह द्वारा पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए 100 वाहनों को सड़क पर अधिग्रहण आदेश भी तामील करवाया गया।जिससे वाहन चालक और माल8के 25 अप्रैल को ओसा मंडी में अपनी वाहनों को खड़ा कर चुनाव में सहयोग करें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor