कोविड कंट्रोल रूम का डीएम ने किया निरीक्षण, अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन रोकने एवम एफआईआर दर्ज करने के दिये आदेश

कौशाम्बी

डीएम अमित कुमार सिंह ने“कोरोना वायरस” के संक्रमण से बचाव एवं प्रभावी रोकथाम तथा लोगों की समस्याओं को तत्परता से निस्तारित करने हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में बनाये गये कन्ट्रोल रूम का सोमवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कन्ट्रोल रूम में तैनात किये गये कर्मचारी अभय कुमार ,कार्यालय जिला विकास अधिकारी भीमसेन यादव, वरिष्ठ सहायक कार्यालय प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान विनोद कुमार, कनिष्ठ सहायक कार्यालय प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान एवं राहुल कनिष्ठ सहायक कार्यालय प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी कर्मचारियों का वेतन रोकने एवं एफ0आई0आर0 दर्ज कराये जाने का निर्देश दिया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor