कौशाम्बी
डीएम अमित कुमार सिंह ने सोमवार को एल-1 के रूप में बनाये गये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंझनपुर का निरीक्षण किया निरीक्षण में उन्हांने एल-1 में कोरोना पीडि़त भर्ती होने वाले मरीजों के लिए की गयी आवश्यक तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की जिलाधिकारी ने वहां पर पंखा पानी शौचालय दवायें एवं बेड सहित तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त दुरूस्त बनाये रखने का निर्देश दिया है ताकि भर्ती होने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाये। उन्होने खिड़कियों में जाली लगवाये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में साफ-सफाई एवं सेनेटाइजेशन का कार्य निरन्तर कराते रहने का भी निर्देश दिया।