डीएम ने जिला अस्पताल में एल-2 के रूप में बनाये गये आइसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण

कौशाम्बी

डीएम अमित कुमार सिंह ने सोमवार को जिला अस्पताल में एल-2 के रूप
में बनाये गये आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया ।जिलाधिकारी ने एल-2 आइसोलेशन वार्ड में कोरोना वायरस से संक्रमित भर्ती मरीजों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कोरोना संक्रमित भर्ती मरीजों की समय-समय पर देखभाल करने, दवायें, गरम पानी एवं भोजन उचित समय पर दिये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने अस्पताल में साफ सफाई एवं सेनेटाइजेशन का कार्य नियमित रूप से कराते रहने के साथ-साथ बेडशीट को भी निरन्तर बदलते रहने के निर्देश दिये है जिलाधिकारी ने अस्पताल के चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टॉफ को भी अपनी सुरक्षा के लिए सुरक्षात्मक ड्रेस जिसमें पीपीई किट दस्ताने मास्क सहित अन्य आवश्यक संसाधनों का प्रयोग करने के लिए कहा है उन्होने चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ को पूर्ण सावधानी बरतते हुए अपने को भी सुरक्षित रखने को कहा है। कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने बेडों की संख्या बढ़ाये जाने का निर्देश दिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor