कौशाम्बी
कोरोना महामारी के बीच शासन के सख्त निर्देश के बावजूद ग्रामीण अंचल में लोग कोविड के नियमो का पालन नही कर रहे है।जिसके चलते एसपी अभिनंदन के निर्देश पंर यातायात निरीक्षक रवींद्र त्रिपाठी एवम उनकी टीम ने गुरुवार को ओसा, मंझनपुर, सिराथू रोड, टेवा तथा करारी रोड पर चैकिंग की गई।वाहन चेकिंग के दौरान 160 वाहनों के ई-चालान किये गए। 141 लोगों के मास्क न लगाने तथा कोविड नियमों के उल्लंघन पर चालान किया गया तथा 16,450 रुपये समन वसूला गया।इस दौरान हरिलाल पुत्र रामलाल, r/o बरौली, पश्चिम शरीरा का सार्वजनिक स्थान पर थूंकने की दशा में 500 रुपये का चालान काटा गया।वही रोहित तिवारी पुत्र आमोद कुमार ,निवासी -खोही, चित्रकूट का मास्क न लगाने पर 1000 रुपये का चालान काटा गया।