कौशाम्बी,
भरवारी में आयोजित दीवाली मेला में भजन गायिका तृप्ति शाक्य के भजनों ने लोगो को किया मंत्रमुग्ध,
नगर पालिका परिषद् भरवारी के सात दिवसीय दीवाली मेला के तीसरे दिन आये लोगो का मेला में लगाये गए सरकारी योजनाओं के स्टॉल ,शिल्प कला,हस्त कला,मिट्टी के दिये,मिट्टी की मूर्तियों एवम किसान संयंत्र के स्टॉल को देखकर लोगो का मन प्रफुल्लित रहा।मेला घूमने आए हुए लोगो ने दिन भर झूला,मिक्की माउस,स्प्रिंग झूला,बोट झूला, ट्रेन का आनंद उठाया। शाम होते ही मेले में लगे हुए मंच पर जगमगाती हुई रोशनी के बीच प्रयागराज से आये हुए सांस्कृतिक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत की।जिसमें लोगो को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया, जादूगर ज्ञानेंद्र भार्गव के द्वारा जादू के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया और जागरूक किया गया और अन्य सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया।वही देर शाम मशहूर भजन गायिका तृप्ति शाक्य ने अपने भजनों से मेले में चार चांद लगाया।भजन गायिका के भजनों को लोग मंत्रमुग्ध होकर सुनते रहे ।