मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 13 जोड़ो की शादी हुई सम्पन्न

कौशाम्बी

मंझनपुर ब्लॉक परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत 13 जोड़ो का वैदिक मंत्रों के साथ विवाह संपन्न हुआ।इस अवसर पर सदर विधायक लाल बहादुर मौजूद रहे। इस मौके पर श्रम विभाग द्वारा बालिका मदद योजना, कन्या विवाह योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना, चिकित्सा सहायता योजना के तहत क्रमशः दिनेश कुमार, रामप्रताप, रामू, गुड़िया देवी, मुन्ना लाल, ओंम प्रकाश, आशा देवी, रामराज, खेलावन, संजय, कैरी, आदि को श्रम विभाग की ओर से योजनाओं के लाभ प्रमाण पत्र व बैंक का चेक दिया गया। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी सुधीर कुमार गुप्ता ने बताया कि मंझनुपर व सरसवां के चार-चार जोडे व कौशाम्बी विकास खण्ड के पाॅच जोड़ों का विवाह कार्यक्रम मुख्यमंत्री समूहिक विवाह योजना के तहत किया गया है। इस मौके पर डा0 गुलाब चन्द्र कुशवाहा, ओम प्रकाश पासी, चन्द्र दत्त शुक्ला, आदि लोगो ने समारोह को सम्बोधित किया। इस मौके पर जिला श्रम अधिकारी शक्तिराय, दिलीप अग्रहरी, अंगद सिंह कुशवाहा, महेश लोधी, धमेन्द्र सिंह पटेल, राजीव रैना धीरज चौधरी आदि लोग उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor