कौशाम्बी,
पीएमश्री विद्यालय पवैया में समर कैंप का शानदार आयोजन, खिलाड़ियों ने दिखाया जोश,
यूपी के कौशाम्बी जिले में मंझनपुर विकास खण्ड के पीएमश्री विद्यालय पवैया में इस वर्ष भी समर कैंप का आयोजन धूमधाम से किया गया। पिछले वर्षों की भांति इस बार भी यह कैंप बच्चों के लिए खेल और कौशल विकास का केंद्र रहा। हैंडबॉल, खो-खो, कबड्डी और ताइक्वांडो जैसे खेलों में प्रशिक्षण के साथ युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त किया।
संकुल स्तर पर आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक हीरालाल एम. कैथल ने बच्चों को खेलों की तकनीकी बारीकियों से अवगत कराया। कैंप की सफलता में गांव के प्रधान और सामाजिक कार्यकर्ता यशवंत यदुवंशी का योगदान सराहनीय रहा, जिन्होंने आयोजन को भव्य और व्यवस्थित बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
प्रशिक्षण में प्रियंका, वैष्णवी, दर्शन, संजू सहित दर्जनों खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन युवा प्रतिभाओं ने न केवल खेल कौशल सीखा, बल्कि आत्मविश्वास और अनुशासन जैसे जीवन मूल्यों को भी आत्मसात किया।
कैंप का समापन समारोह रंगारंग रहा, जहां खिलाड़ियों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।यह आयोजन न सिर्फ खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में कारगर रहा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने में भी महत्वपूर्ण साबित हुआ। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे भविष्य में और बड़े स्तर पर आयोजित करने की मांग की है।