कौशाम्बी,
कौशाम्बी में 11वा अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह का हुआ शुभारंभ,
यूपी के कौशाम्बी जिले में शासन के निर्देशानुसार योग सप्ताह (15 जून से 21 जून तक) एवं 11वॉ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाये जाने के निर्देश दिये गये है। रविवार को योग सप्ताह के अन्तर्गत जनपद के समस्त विकास खण्डों, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों एवं अन्य स्थानों पर योग दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है ।
बौद्ध वाटिका, कलेक्ट्रेट में आयोजित योग कार्यक्रम में सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी, सीएमओ डॉ0 संजय कुमार, जिला विकास अधिकारी सुखराज बन्धु, जिला विद्यालय निरीक्षक नीरज केशसरी एवं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कमलेन्दु कुशवाहा, जिला क्षेत्रीय युनानी अधिकारी, बिरेन्द्र सिंह,एडवोकेट राम प्रकाश मिश्र, राजीव सिंह,हर्ष कुमार जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास कौशाम्बी, सुशील सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया।