नगर पालिका भरवारी के ईओ को डायरेक्टर ने लगाई फटकार,अध्यक्ष ने कराया नियम विरुद्ध ज्वाइन,दो दिन में स्पष्टीकरण देने का दिया आदेश

कौशाम्बी,

नगर पालिका भरवारी के ईओ को डायरेक्टर ने लगाई फटकार,अध्यक्ष ने कराया नियम विरुद्ध ज्वाइन,दो दिन में स्पष्टीकरण देने का दिया आदेश,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में दो ईओ की तैनाती को लेकर एक नया मोड़ आया है,शासन का एक पत्र सामने आया है जिसमे ईओ सुनील मिश्रा को कहा गया है कि शासन के नियमो के विपरीत नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी ने ईओ सुनील मिश्रा को नियमो को ताक पर रखकर ड्यूटी ज्वाइन करा लिया है।

वही नगर विकास विभाग के डायरेक्टर नितिन बंसल ने ईओ सुनील मिश्रा को पत्र जारी फटकार लगाई है और कहा कि उन्हें शासन में प्रत्यावेदन प्रस्तुत करना चाहिए था,लेकिन उन्होंने अध्यक्ष को प्रत्यावेदन प्रस्तुत किया है,शासन ने ईओ सुनील मिश्रा को पत्र जारी कर दो दिनों में स्पष्टीकरण मांगा है।पत्र के आते ही नगर पालिका में हड़कंप मचा हुआ है।

नगर पालिका परिषद भरवारी में मैन पावर सप्लाई में अनियमितता पर ईओ सुनील मिश्रा को शासन द्वारा सस्पेंड कर दिया गया था,जिसके बाद ईओ सुनील मिश्रा ने हाईकोर्ट की शरण ली और 30 जनवरी को हाईकोर्ट ने ईओ सुनील मिश्रा के सस्पेंशन पर रोक लगा दी,हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में ईओ सुनील मिश्रा ने शासन में प्रत्यावेदन न प्रस्तुत कर अध्यक्ष कविता पासी को अपना प्रत्यावेदन प्रस्तुत किया और अध्यक्ष कविता पासी ने सारे नियमो को ताक पर रखकर 31 जनवरी को ही ईओ सुनील मिश्रा को दोबारा नगर पालिका में ज्वाइन करा दिया।

वही 01 फरवरी को शासन द्वारा बांदा में तैनात रहे ईओ राम सिंह को नगर पालिका परिषद भरवारी ट्रांसफर कर भेजा,जिस पर ईओ राम सिंह ने अध्यक्ष कविता पासी से ड्यूटी ज्वाइन कराने का आग्रह किया लेकिन अध्यक्ष ने बाहर होने की बात कही, जिसके बाद शासन के आदेश के अनुपालन में ईओ राम सिंह ने ADM कार्यालय पहुंचकर ड्यूटी ज्वाइन कर ली और भरवारी कार्यालय में बैठने लगे।वही ईओ सुनील मिश्रा भी भरवारी आफिस में बैठने लगे।

नगर पालिका परिषद भरवारी में इसके बाद से दो दो ईओ तैनात हो गए और अध्यक्ष और ईओ के बीच तकरार भी शुरू हो गई, जो अब तक चल रही है,वही जानकारो का कहना है कि ईओ सुनील मिश्रा को नियम विरुद्ध ड्यूटी ज्वाइन करने पर शासन कार्यवाई भी कर सकता है।

कहने को तो नगर पालिका परिषद भरवारी में दो ईओ तैनात है लेकिन किसी को भी अभी वित्तीय अधिकार नही मिला है,जिसके चलते न तो विकास कार्य हो पा रहे है और न ही कर्मचारियों का वेतन जारी हो पा रहा है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor