देखिए क्या हुआ जब खजाना के लिए गड्ढा खुदाई के पहले पहुंच गई पुलिस

कौशाम्बी,

देखिए क्या हुआ जब खजाना के लिए गड्ढा खुदाई के पहले पहुंच गई पुलिस,

यूपी के कौशाम्बी जिले में खजाना के लिए गड्ढा खुदाई के पहले ही ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई और खजाना पाने के लिए गड्ढा खोदने वाले फरार हो गए,पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

मामला कड़ाधाम थाना क्षेत्र के बक्शी का पुरवा गांव के बाहर का सुनसान इलाके का है जहा एक स्थान पर खजाना निकालने की आशंका पर किसी ने फूल माला चढ़ा हुआ था और अगरबत्ती भी जल रही थी,तभी किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी,ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर देखा और आशंका के चलते खुदाई वाले स्थान की जांच पड़ताल की।

खजाना के चाहत अथवा किसी अनहोनी की आशंका के चलते ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस किसी अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस अब गड्ढा खुदाई वाले स्थान पर खुदाई कराने के लिए मजिस्ट्रेट के आदेश का इंतजार कर रही है।पुलिस ने बताया कि मामला संदिग्ध है,किसी ने खजाना के लिए पूजा पाठ की हो अथवा किसी ने कुछ और मिट्टी को खोदकर दबाया हो, मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद ही खुदाई की जा सकती है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor