राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत मंझनपुर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

कौशाम्बी

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत गुरुवार को शासन/परिवहन विभाग के निर्देश पर वाहन दुर्घटना पर प्रभावी रोकथाम के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय मंझनपुर में आयोजित गोष्ठी में जनपद के तीनों विधायक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व उपसंभागीय परिवहन अधिकारी समेत कई विभाग के विभागाध्यक्ष व सामाजिक संगठन के लोग मौजूद रहे। इस मौके पर जागरूकता अभियान की रैली निकाली गई तो मौजूद लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से परिवहन विभाग के कई योजनाओं का उद्घाटन कर किया।

कौशाम्बी में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संजय गुप्ता,शीतला प्रसाद पटेल एवं लाल बहादुर ने कहा कि सड़क दुर्घटना में असमय लोगों की जानें जाती है। हादसे का शिकार हुए लोगों को जीवन भर के लिए किसी न किसी तरह से कष्ट मिलता है। विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि चालको के लापरवाही से दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती हैं ।अतः वाहन चलाते वक्त यातायात नियमों का पालन अवश्य करें तथा लोगों को जागरूक होना चाहिए, जिससे दुर्घटनाओं में रोक लग सके। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि देश में सबसे अधिक मौतें सड़क दुर्घटना में होती है। इसलिए वाहन चलाते समय चालक को एतिहात बरतना चाहिए, जिससे दुर्घटना की संभावना ही उत्पन्न ना हो सके। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने कहा किस मार्ग हादसों में घायलों व मृत व्यक्तियों को अस्पताल या पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाने में पुलिस कर्मियों को काफी मेहनत व मशक्कत करनी पड़ती है। यदि मार्ग हादसों में रोक लगेगी तो पुलिसकर्मियों का वही समय किसी अन्य कार्य में लगाया जा सकता है। उप संभागीय परिवहन अधिकारी शंकर जी सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है की सड़क दुर्घटना के आंकड़े को शून्य किया जाए इस हेतु आवश्यक हैं कि हम हेलमेट और सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। गोष्टी व अन्य कार्यक्रमों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाना हैं इस हेतु यह आवश्यक हैं कि इस तरह का आयोजन को सफल बनाया जाय। उन्होंने लोगों से अपील किया कि यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं। इस मौके पर जनपद के तीनों विधायकों ने मौजूद लोगों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाया कि वह यातायात नियमों का पालन करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान जन जागरूकता अभियान रैली निकाली गई जो मंझनपुर चौराहा से जिला अस्पताल तक गई पैदल रैली में जनप्रतिनिधि, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों समेत सामाजिक संगठन के लोग शामिल हुए।जिसमें अनिल पांडा कड़ा धाम, प्रदीप साहू, राजेश मौर्य, गुलाम, पाल  ज्योति गुप्ता , ऋचा पांडे,यातायात निरीक्षक  रविन्द्र त्रिपाठी के साथ  अश्वनी,  आज़ाद आदि समानित लोग उपस्थिति रहे।यह कार्यक्रम 17 फरवरी तक निरंतर जारी रहेगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor