कौशाम्बी
भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई कौशांबी ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती को पार्टी कार्यालय मंझनपुर में धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भवानी सिंह प्रदेश सह संगठन महामंत्री भाजपा व विशिष्ट अतिथि सुशील त्रिपाठी महामंत्री काशी क्षेत्र रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने की । कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री संजय जयसवाल ने किया । बतौर मुख्य अतिथि भवानी सिंह ने डॉक्टर अंबेडकर पर अपने विचार रखते हुए कहा कि डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में बहुत ही धूमधाम से मनाई जाती है 14 अप्रैल को समानता दिवस के रूप में मनाया जाता है जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले अंबेडकर को समानता व ज्ञान का प्रतीक माना जाता है अंबेडकर स्वतंत्रता के पक्षधर थे प्रजातंत्र के समर्थक थे हम सभी को उनके विचारों को अपने अपने जीवन में अपनाना चाहिए तभी उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। विशिष्ट अतिथि सुशील त्रिपाठी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉक्टर अंबेडकर ने कहां था की यदि हम लोग अपनी संस्कृति को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो हिंदी को हमें राष्ट्रभाषा के रूप में अपनाना होगा । सदर विधायक लाल बहादुर ने भी अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने कार्यक्रम के समापन सत्र में बोलते हुए कहा कि आज देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है उसी कालखंड में बाबा साहब अंबेडकर की जन्म जयंती का अवसर हमें उस महान यज्ञ से जोड़ता है हम सभी को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों को अपने अंदर आत्मसात करना चाहिए।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उदयन सिंह, शिवाकांत मिश्रा, अखिलेश विश्वकर्मा, सत्यम केसरवानी, महेश कुमार लोधी, दिलीप अग्रहरी, उमेश केसरवानी, रामबहादुर गोपाल केसरवानी, धर्मराज मौर्य, भास्कर सिंह, सुनील मिश्रा, आशीष कुमार, राजेंद्र पांडे आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे