कौशाम्बी
कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के खलीलाबाद निवासी लल्लू केसरवानी के किराने की दूकान है। गुरूवार की रात लगभग 9:30 जब लल्लू केसरवानी के लड़के दूकानबंद कर चुके थे तो मोहल्ले की ही एक महिला कुछ सामान लेने आई। दुकानदार ने कहा कि अब दूकान बंद हो गयी सुबह आना तो उसने हंगामा शुरू कर दिया। इतने में महिला की तरफ के दर्जनों लोग आये और बिन पूछे पहले लल्लू केसरवानी को मारापीटा, फिर दूकान में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए घर में मौजूद महिलाओं व बच्चों सहित लल्लू केसरवानी के दोनों बेटो को बेरहरमी से मारापीट, इतना ही नही दबंगों ने घर में सिलेंडर का पाइप निकालकर आगजनी भी की और महिलाओं के गले से मंगल सूत्र तोड़ते हुए घर में रखे नकदी रूपये उठा ले गये।
घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी राकेश राय फ़ोर्स के साथ पहुंचे तो दूसरा पक्ष परिवार सहित मौके से फरार हो गया।पूरे मामले में चौकी प्रभारी भरवारी राकेश राय का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है जांच पड़ताल की जा रही है।