कौशाम्बी
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कोरड ग्राम सभा में अपनी ससुराल आए एक युवक का शव शुक्रवार की सुबह घर के भीतर नीम के पेड़ से बंधी लटक रही थी, ससुराली जनों का कहना है कि युवक ने आत्महत्या कर लिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी। मृतक युवक प्रयागराज जनपद के बारा थाना अंतर्गत छीबी गांव का रहने वाला था, सूचना पाकर युवक के परिजन भी गांव पहुंच गए थे।