कौशाम्बी
मंझनपुर विधानसभा के क्षेत्र के मंझनपुर तहसील स्थित बल्लोपुर, व सचवारा गाॅव में बिजली के शार्ट शर्किट से गेहूॅ की फसल मे आग लग गयी जिसमें लगभग दस वीघे की फसल जलकर राख हो गयी। मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मंझनपुर विधायक को आगजनी की सूचना मिलने पर तत्काल किसानों से मिलने पहुॅचे विधायक लाल बहादुर ने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनके फसलों का जो नुकसान हुआ है उसकी भर पायी कराने के लिये मुख्यमंत्री दैवी आपदा कोष से क्षतिपूर्ति करायी जायेगी। इस दौरान बल्लोपुर के रोशन लाल, सचवारा के रामशरण यादव, लक्ष्मी देवी, राजन वर्मा, मोती लाल, अमर सिंह, चन्द्रभान, रामबहादुर, शिवनाथ व बबुलिया, आदि किसानों को ढांढस बधाते हुये अश्वासन दिया यदि इसमें विद्युत विभाग की लापरवाही पायी गयी तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करायी जायेगी। विधायक लाल बहादुर ने अग्नि पीड़ितों किसानों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के लिये उपजिलाधिकारी को निर्देशित कर जाॅच कराकर पीड़ित किसानांे का मुआवजा दिलाने को निर्देशित किया। घटना स्थल पर पहॅुचे राजस्व विभाग के लेखपाल को निर्देश किया कि पीड़ित किसानांे को दैवी आपदा कोष से मुआवजा के लिये पैमाइस कर रिपोर्ट लगाकर शीघ्र भेज देें। जिससे किसानों को सही समय पर मुआवजा मिल जाये जिससे उनका व उनके परिवार का भरण पोषण हो सके। घटना स्थल से ही अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि यदि उनके विधानसभा क्षेत्र में विद्युत की जर्जर तारे व पोल पाये गये तो विद्युत विभाग के सम्बधित अधिकारियों के खिलाफ सक्त कार्यवाही की जायेगी। उन्हंोनेे कहा कि दूसरी घटना हो इसके पूर्व ही विद्युत विभाग मंझनपुर विधानसभा की जर्जर तार बदल दे ढीली तारों को टाइट कर दें जिससे आगजनी की घटना न हो। इस मौके पर धर्मेन्द सिंह, राजीव कुमार समदर्श चैधरी, धीरज चैधरी, फूलसिंह, यशपाल सिंह, बादल सिंह, भोला सिंह, सुशील कुमार, सोनू पण्डित आदि लोग उपास्थित रहें।