प्रयागराज
नैनी कोतवाली क्षेत्र के डांडी बाजार में मंगलवार की सुबह एक नव विवाहित जोड़े ने किसी बात से नाराज होकर पंखे के चुल्ले से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घर वालों की नजर पड़ते ही वहां कोहराम मच गया। दोनों को फंदे से उतारकर पहले सीएचसी चाका ले गए। उसके बाद वहां से उन्हें शहर स्थित प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस फांसी लगाने के कारण का पता लगाने में जुट गई है। डांडी बाजार के रहने वाले शंकर लाल केसरवानी उर्फ बबलू की घर पर किराने और कपड़े की दुकान है। उनके दो बेटे शिवम और सौरभ है। बबलू ने बड़े बेटे शिवम की (जो किराने की दुकान चलाता है) पांच माह पहले ही घूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की रहने वाली नेहा नाम की लड़की से शादी कराई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। अचानक मंगलवार को किसी बात से नाराज होकर शिवम (25) और उसकी पत्नी नेहा (23) ने अपने कमरे में पंखे के एक ही चुल्ले से फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया। मामले में इंस्पेक्टर नैनी सुनील बाजपेई ने बताया कि खुदकुशी की वजह का पता लगाया जा रहा है