कौशाम्बी
कोखराज थाना क्षेत्र के टेगाई गांव में बंद कमरे में महिला के रक्तरंजित शव मिलने से हड़कंप मच गया।बिस्तर पर पत्नी की हत्या की गई है, वही पति बेहोशी के7 हालात में मिला है, एक ही बेड पर पति पत्नी सो रहे थे दोनों के बीच बच्चे का दूध पिलाने वाला निप्पल पड़ा हुआ मिला है, पत्नी के माथे पर नुकीले औजार का निशान दिख रहा है, सूचना पर पहुंची शहजादपुर पुलिस ने ग्रामीणों के मदद से खिड़की तोड़कर शव को बाहर निकलवाया और जांच में जुट गई है।