कौशाम्बी
कौशाम्बी जिले की पुलिस का एक कारनामा मंझनपुर चौराहे पर देखने को मिला।जहा चौराहे पर फल बेचने वाले ठेला वाले को एक सिपाही ने केवल पपीता मीठा नही होने का आरोप लगाकर दिनदहाड़े पीट दिया।सिपाही द्वारा फल विक्रेता की पिटाई का मामला देख लोगो की भीड़ लग गई।वही फल विक्रेता ने रो रोकर अपनी दास्तान लोगो की सुनाई तो लोगो ने और साथी सिपाही ने पहुचकर मामले को शांत कराया।